छत्तीसगढ़रायपुर

शिक्षक भर्ती की विज्ञापन निकला फर्जी, व्यापमं के नाम से फर्जी निर्देश हुआ था वायरल, मामला दर्ज

रायपुर । शिक्षक भर्ती का विज्ञापन फर्जी निकला। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) के नाम से फर्जी निर्देश पत्र जारी कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। इस प्रकरण में व्यापमं के परीक्षा नियंत्रक हिमांशु अग्रवाल ने रविवार देर रात राखी थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 319 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, यह फर्जी निर्देश पत्र लोक शिक्षण संचालनालय से जुड़ी सहायक शिक्षक ई एंड टी संवर्ग शिक्षण एवं व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2026 को लेकर जारी किया गया था। अज्ञात व्यक्ति द्वारा तैयार किया गया यह पत्र रविवार शाम करीब 8 बजे सोशल मीडिया नेटवर्क पर तेजी से वायरल होने लगा, जिससे अभ्यर्थियों और शिक्षा विभाग से जुड़े लोगों में भ्रम और चिंता की स्थिति उत्पन्न हो गई।

परीक्षा नियंत्रक ने दर्ज कराई शिकायत

व्यापमं के परीक्षा नियंत्रक हिमांशु अग्रवाल ने इस फर्जी पत्र के संज्ञान में आते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए रात करीब 11:20 बजे राखी थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने स्पष्ट किया कि व्यापमं या लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा ऐसा कोई निर्देश पत्र जारी नहीं किया गया है और वायरल किया गया दस्तावेज पूरी तरह फर्जी और भ्रामक है।उन्होंने आशंका जताई कि इस तरह के फर्जी पत्र जारी कर परीक्षार्थियों को गुमराह करने और अव्यवस्था फैलाने की मंशा हो सकती है। साथ ही यह भी कहा कि व्यापमं की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया है, जिसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए।

सोशल मीडिया के जरिए फैलाई गई भ्रामक सूचना

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि फर्जी निर्देश पत्र सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म और मैसेजिंग ऐप्स के जरिए तेजी से फैलाया गया। पत्र में परीक्षा से संबंधित कथित दिशा-निर्देश, तिथियों और प्रक्रियाओं का उल्लेख किया गया था, जो पूरी तरह भ्रामक और असत्य थे।अधिकारियों का कहना है कि ऐसे फर्जी दस्तावेजों के कारण अभ्यर्थियों में भ्रम की स्थिति बनती है और वे गलत जानकारी के आधार पर तैयारी या आवेदन प्रक्रिया में गलती कर सकते हैं। यही वजह है कि इस मामले को गंभीर मानते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज की गई है।

पुलिस जांच में जुटी, साइबर एंगल भी खंगाला जा रहा

राखी थाना पुलिस ने बताया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए पत्र की डिजिटल ट्रेल खंगाली जा रही है। साइबर सेल की मदद से यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि फर्जी निर्देश पत्र सबसे पहले किस अकाउंट या ग्रुप से शेयर किया गया और इसे किसने तैयार किया।पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी जानकारी मांगी जाएगी ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके। दोषी पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

व्यापमं की अभ्यर्थियों से अपील

व्यापमं प्रशासन ने इस मामले के बाद अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे किसी भी सूचना पर आंख मूंदकर भरोसा न करें। परीक्षा से जुड़ी सभी आधिकारिक जानकारियां केवल व्यापमं की अधिकृत वेबसाइट और मान्य सूचना माध्यमों से ही प्राप्त करें। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे किसी भी पत्र, संदेश या निर्देश की सत्यता की पुष्टि अवश्य करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button