
धान खरीदी टोकन और सत्यापन की अव्यवस्था हुई उजागर किसानों अपनी परेशानी को लेकर बैठे धरने पर
तिल्दा नेवरा : तिल्दा क्षेत्र के ग्राम छतौद के किसान अमित कुमार वर्मा अपनी समस्याओं को लेकर धरने पर बैठ गए। किसान का कहना है कि वह पिछले कई महीने से परेशान है। पहले खाद के लिए उसे वाहन लेकर कई बार भटकना पड़ा, लेकिन खाद नहीं मिली, और अब धान बेचने में भी उसे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

किसान अमित कुमार वर्मा ने बताया कि उनके पास कुल 183 क्विंटल धान था, जिसमें से 40 क्विंटल का टोकन उसने खुद ऑनलाइन कटवाया, बचे शेष 143 क्विंटल धान उसने सोसाइटी में जमा किया। किसान का आरोप है कि सोसाइटी ने बिना किसी स्पष्ट कारण के केवल 80 क्विंटल का ही टोकन काटा, जबकि 63 क्विंटल धान के लिए किसान को लगातार चक्कर काटने पड़ रहा हैं। समाधान नहीं मिलने पर किसान को आज छटौद सोसाइटी के गेट पर धरना प्रदर्शन करना पड़ा। सुबह से आसपास गांवों के किसानों का धान किराए का वाहन ट्रैक्टर में धान भरी हुई खड़ी है, गाड़ी खाली नहीं हुई और किसान भूख-प्यास से बेहाल है।

वहीं इस धरना प्रदर्शन को कांग्रेस नेता शैलेश नितिन त्रिवेदी और जोहार छत्तीसगढ़ संगठन का भी समर्थन मिला है। नेताओं का कहना है कि किसी भी पिछली सरकार में किसानों को इस तरह परेशान नहीं हुआ था। उन्होंने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह कैसी व्यवस्था है, जहां अन्नदाता को अपनी मेहनत का फल पाने के लिए धरने पर बैठना पड़ रहा है।अब सवाल यह है कि क्या सरकार इन मामलों पर ठोस कार्रवाई करेगी, या फिर किसानों की यह पीड़ा यूं ही अनसुनी रह जाएगी।
अमित कुमार वर्मा/किसान
शैलेश नितिन त्रिवेदी/कांग्रेस नेता



