
रायुपर : देश के कई हिस्सों में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई इलाकों में ठंड की वजह से लोग घरों में कैद होने के लिए मजबूर हो गए हैं। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां लोगों को ठंड से राहत मिली है, लेकिन दूसरी ओर यहां मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। उत्तर हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है।
कुछ जिलों हो सकती है बूंदाबांदी
दरअसल, सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के उत्तरी हिस्सों में बादल छाए रहने की संभावना हैं। जिसकी वजह से कई हिस्सों में बारिश का आसार है। मौसम विभाग के अनुसार, सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। साथ ही तापमान में भी तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट की संभावना है। वहीं रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के जिलों में न्यूनतम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार वर्तमान में तीन अलग-अलग सिनोप्टिक सिस्टम सक्रिय हैं, जिनके चलते मौसम में यह उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पहला, पश्चिमी विक्षोभ ऊपरी वायुमंडल में लगभग पांच से छह किलोमीटर की ऊंचाई पर सक्रिय है, जो बादल बनने और वातावरण में नमी बढ़ाने का कारण बन रहा है।



