
दुर्ग। छत्तीसगढ़ वन विभाग से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है। कवर्धा के मुख्य वन संरक्षक (CFO) ललित यादव की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा दुर्ग जिले के जेवरा चौकी क्षेत्र में हुआ, जहां एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीएफओ ललित यादव टू-व्हीलर से कवर्धा से दुर्ग की ओर आ रहे थे। वे दुर्ग स्थित मुख्य वन संरक्षक कार्यालय में डाक (दस्तावेज) देने जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया।
हादसे में गंभीर रूप से घायल ललित यादव को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद वन विभाग सहित पूरे प्रशासनिक महकमे में शोक की लहर फैल गई है।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि फरार वाहन और चालक की पहचान की जा सके।



