नेशनल/इंटरनेशनल

सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी या नहीं? शरद पवार ने कर दिया बड़ा खुलासा, जानिए क्या कहा उन्होंने

बारामती : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के दिवंगत नेता अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने संबंधी खबरों के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार ने इस घटनाक्रम से स्वयं को अलग करते हुए शनिवार को कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है। पवार ने बारामती में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें शपथ ग्रहण के बारे में मीडिया में प्रसारित खबरों से पता चला। जब उनसे पूछा गया कि क्या पवार परिवार से कोई समारोह में शामिल होगा, तो उन्होंने कहा, ‘‘हमें शपथ ग्रहण के बारे में पता नहीं है। हमें खबरों से इसकी जानकारी मिली। शपथ ग्रहण के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।’’

शरद पवार को नहीं कोई जानकारी

उन्होंने कहा कि यह फैसला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने ही लिया होगा। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोगों जैसे प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे ने पहल की। इन लोगों ने शायद कुछ तय किया होगा।’’ वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि उनके भतीजे अजित पवार की इच्छा दोनों धड़ों को एकजुट करने की थी और वे इसे लेकर आशावादी थे। उन्होंने कहा, ‘‘अब हमें लगता है कि उनकी इच्छा पूरी होनी चाहिए। अजित पवार, शशिकांत शिंदे और जयंत पाटिल ने दोनों धड़ों के विलय पर बातचीत शुरू की थी। विलय की तारीख भी तय हो गई थी-यह 12 (फरवरी) को होना था। दुर्भाग्य से, उससे पहले ही अजित हमें छोड़कर चले गए।’’

उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की संभावना

राकांपा के सूत्रों ने शुक्रवार को बताया था कि राज्यसभा सदस्य सुनेत्रा के शनिवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की संभावना है और वह मंत्रिमंडल में अजित पवार की जगह लेंगी। अजित पवार की 28 जनवरी को बारामती में विमान हादसे में मौत के बाद राकांपा नेताओं के एक वर्ग ने मांग की थी कि देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में पवार के पास रहा पद उनकी पत्नी को दिया जाए।

नेताओं को कोई जानकारी नहीं

हालांकि, सूत्रों ने बताया कि बुधवार को बारामती में एक विमान हादसे में अजित पवार के निधन के बाद राकांपा के दोनों गुटों के आसन्न विलय को लेकर चर्चाएं भले ही तेज हो गई थीं, लेकिन सुनेत्रा के राज्य मंत्रिमंडल में शामिल के फैसले में बारे में शरद पवार के परिवार के सदस्यों या राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार)के नेताओं को कोई जानकारी नहीं थी, न ही उनसे इस सिलसिले में कोई परामर्श किया गया। एक सूत्र के मुताबिक, ‘‘राकांपा (शरद चंद्र पवार) नेतृत्व और शरद पवार के परिवार के सदस्यों को सुनेत्रा की योजनाओं के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी।”

सुनेत्रा पवार राज्य की पहली महिला उपमुख्यमंत्री हो सकती हैं

सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र विधानमंडल के किसी भी सदन की सदस्य नहीं हैं। उन्हें शनिवार को मुंबई में होने वाली एक अहम बैठक में राकांपा विधायक दल की नेता के रूप में चुना जाएगा, जिसके बाद उनके उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की संभावना है। साल 2024 में चुनावी राजनीति में कदम रखने वाली सुनेत्रा पवार राज्य की पहली महिला उपमुख्यमंत्री हो सकती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button