
रायपुर। तेलीबांधा तालाब (मरीन ड्राइव) में अब पार्किंग के लिए शुल्क लागू होने से शहरवासियों में आक्रोश फैल गया है। नगर निगम ने यहां ठेके पर पार्किंग व्यवस्था शुरू की है, जिसके तहत मॉर्निंग-ईवनिंग वॉक करने वाले या घूमने आने वालों को भी हर बार पैसे चुकाने पड़ेंगे। बोर्ड लगा दिए गए हैं, जिसमें दोपहिया वाहन के लिए 10 रुपये और कार/चौपहिया के लिए 20 रुपये प्रति विजिट तय किया गया है। मासिक पास दोपहिया के लिए 301 रुपये और कार के लिए 600 रुपये का होगा।
सुरक्षा की गारंटी नहीं लेगा निगम
हैरानी की बात यह है कि शुल्क वसूलने के बावजूद निगम वाहनों की चोरी, टूट-फूट, डिग्गी या सामान चोरी की कोई जिम्मेदारी नहीं लेगा। यानी पैसे देकर भी मालिक को अपनी जोखिम पर वाहन पार्क करना होगा। मरीन ड्राइव में रोज सैकड़ों लोग व्यायाम और मनोरंजन के लिए आते हैं, इस फैसले से उन्हें बड़ी परेशानी होगी।
लोगों का कहना है कि फुटपाथ या पाथवे पर पार्किंग शुल्क लगाना अनुचित है, क्योंकि यहां ज्यादातर लोग पैदल टहलने आते हैं, न कि पार्किंग के लिए। व्यवस्था लागू होने से पहले ही लोग नाराजगी जता रहे हैं।
महापौर मीनल चौबे ने कहा कि सुबह मॉर्निंग वॉक करने वालों से शुल्क नहीं लिया जाएगा, लेकिन शाम और रात के समय आने वालों से वसूली होगी। उनका दावा है कि इससे बेतरतीब पार्किंग रुकेगी, तेलीबांधा-श्याम नगर सड़क पर जाम कम होगा और यातायात सुचारू रहेगा। महापौर दोपहर में मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेंगी।



