अंबिकापुर। दलदली पर्यटन स्थल के 13 दुकानों में सोमवार तड़के आग लग गई। इससे सभी दुकानें जलकर खाक हो गई है। पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची और जांच में जुटी गई है। मिली जानकारी के अनुसार मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना अंतर्गत दलदली पर्यटन स्थल में कुल 15 दुकाने हैं, जिसमें से 13 दुकानों में आग लग गई।
आग आज तड़के 3 बजे की बताई जा रही है। आग लगने का सिलसिला एक दुकान से शुरू हुआ और आग की तेज लपटों ने बारी-बारी से 13 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक दमकल की गाड़ियां घटना स्थल तक पहुँचती तब तक सभी दुकान जलकर खाक हो चुके थे। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।