छत्तीसगढ़ में एक लाख का इनामी माओवादी गिरफ्तार, कई घटनाओं में था शामिल
बीजापुर। जिले में माओवादी विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त सर्चिंग पार्टी ने एक लाख के इनामी माओवादी को पकड़ा है। माओवादी डीएकेएमएस अध्यक्ष है। 3 जनवरी को थाना उसूर से जिला और सीआरपीएफ का संयुक्त बल नड़पल्ली,मारूड़बाका की ओर रवाना हुआ था। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मारूड़बाका से पूनेम बिंदा (48)निवासी मारूड़बाका थाना उसूर जिला बीजापुर को पकड़ा गया।
पकडे गए माओवादी पर 1 लाख का इनाम घोषित है।पुलिस अधीक्षक बीजापुर ने भी 10हजार का इनाम घोषित कर रखा है। पकड़ा गया माओवादी थाना उसूर क्षेत्रांतर्गत 3.02.2006 को मारूड़बाका आश्रम भवन में शिक्षकों को बंदी बनाकर स्कूल में तोड़फोड़ की घटना में शामिल था। इसी तरह 31.01.2007 को पुजारीकांकेर के जंगलों में पुलिस पार्टी पर बम बलास्ट कर फायरिंग की घटना में शामिल,4.8.2015 को उसूर आवापल्ली मार्ग पर 7 जगहों में गडढ़ा कर शासकीय सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने एवं मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल,30.4.2016 उसूर से आवापल्ली मार्ग पर 9 जगहों में गड्ढा कर शासकीय संपत्ति को क्षति पहुंचाने व मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल,13.05.2018 को मारूड़बाका निवासी रामा पोड़ियाम के घर से ट्रेक्ट्रर, ट्राली, छड़, सीमेंट कुल 4,90,000 की लूट में शामिल और 3.06.2018 को गलगम के 2 ग्रामीणों के अपहरण की घटना में शामिल था। पकड़े गये माओवादी के खिलाफ थाना उसूर में 6 स्थाई वांरटी भी लंबित है। माओवादी को थाना उसूर में कार्रवाई के बाद न्यायालय बीजापुर पेश किया गया ।