CM ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने का साहू समाज से किया आह्वान
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ ने भक्ति संत शिरोमणी तेलिन दाई राजिम माता की जयंती मनाई। जयंती प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी के नेतृत्व में मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल थे।
उन्होंने राजिम मेला व शोध संस्थान के लिए 5 एकड़ अलग से स्थान बनाने मांग को पूरा की और छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने, पशुधन, कृषि के साथ शिक्षा को महत्व देने का समाज से आह्वान किया । प्रदेश साहू संघ के पूर्व अध्यक्ष और मंत्री ताम्रध्वज साहू ने शिक्षा को हथियार बना कर आगे बढ़ने का आव्हाने समाज के लोगों से किया।
तैलिक महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष मोतीलाल साहू ने स्वयं के विवेक से अपने समाज, परिवार को सही दिशा में ले जाने और स्वरोजगार को अपना कर अपने जीवन मे अच्छा रास्ता में चलने और भाईचारा का भावना लेकर आगे चलने का संदेश समाज को दिया। इस अवसर पर रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसमें सैकड़ों साहू युवा बन्धुओं ने शिविर में रक्त दान किया।
इस कर्यक्रम में अभनपुर क्षेत्र के विधायक धनेंद्र साहू, बिलासपुर सांसद अरुण साव,पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, रजना साहू, कसडोल विधायक शकुंलता साहू, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू,प्रदेश साहू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष शान्तनु साहू,तैलिक महासभा के महिला.प्रकोष्ठ अध्यक्ष ममता साहू,युवा प्रकोष्ठ कर कार्यकारी अध्यक्ष संदीप साहू सहित पूरे 29 जिले से हजारों सामाजिक जन उपस्थित थे।