जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने किया भण्डारपुरी धाम में क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन
आरंग। विकास खण्ड के अंतिम छोर ग्राम-भण्डारपुरी धाम में क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने किया।
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन युवा शक्ति क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में रखा गया है, क्रिकेट मैच का ग्राम भटिया और भैसमुडी के बीच शुभारम्भ हुआ।
जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण अंचल के युवा साथियों प्रतिभा दिखाने का मौका मिला, जो आने वाले समय के बेहतर अवसर होगा।
कार्यक्रम के प्रमुख रूप से कोमल साहू-ब्लाक कांग्रेस कमेटी आरंग, ग्राम सरपंच के प्रतिनिधि-तेजसिंह डहरिया, भगवती धुरंधर-जोन अध्यक्ष, लुकेश टण्डन, ललित गायकवाड़, विक्रांत पुरणवे, पवित बंजारे, कुंदन पात्रे, सहदेव खूंटे, प्रमोद मनहरे, डेविड ब्रम्हे, धर्मेंद्र पुराणडे, भुपेश मनहरे, मंगेश बघेल, विकाश परमार, शेखर पुरणवे, विजेंद्र राय, आदिलोग उपस्थित थे।