छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में तीन स्थानीय अवकाश घोषित, कलेक्टर ने की घोषणा
धमतरी। कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने वर्ष 2021 के लिए जिले में तीन स्थानीय अवकाश की घोषणा की है। इनमें 10 सितंबर शुक्रवार को गणेश चतुर्थी, 13 अक्टूबर बुधवार को दशहरा (महाअष्टमी) और 5 नवम्बर शुक्रवार को दीपावली के दूसरे दिन (गोवर्धन पूजा) शामिल है।
उन्होंने सामान्य पुस्तक परिपत्र भाग-2 अनुक्रमांक-चार के नियम-8 से प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उक्त स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं। ज्ञात हो कि यह अवकाश बैंक और कोषालय पर लागू नहीं होगा।