मंदिर हसौद स्थित टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगों को मिलेगा टेक्स से राहत
आरंग। बुधवार को रसनी टोल प्लाजा को बंद कर मंदिर हसौद स्थित टोल प्लाजा का संचालन प्रारंभ दोगुने रेट से किया जा रहा है, जिसका विरोध करने पर स्थानीय लोगों को पहचान पत्र दिखाने पर रियायत देने की सहमति बनी हैं।
उल्लेखनीय हैं कि बुधवार को मंदिर हसौद पंचायत पदाधिकारियों (सरपंच व पंचगण ) एवम भारी संख्या में आस-पास के प्यारे ग्रामवासियो द्वारा टोल वाले स्थान पे पहुचकर मंदिर हसौद के स्थानीय लोगो की गाड़ियों व मंदिर हसौद से रायपुर के बीच चलने वाले ऑटो वाहन का टोल/चालान राशि बिल्कुल नि:शुल्क किये जाने को लेकर टोल/चालान कार्यवाही को रुकवाया गया, बाद में रायपुर से प्रशिक्षु कलेक्टर सुश्री कल्पना जैन मैडम, आरंग एस.डी.एम विनायक शर्मा , माना सी.एस.पी , मंदिर हसौद टी.आई., आरंग टी.आई. व टोल प्लाजा की ओर से अधिकारी यू.एस.बी.चौहान (प्रेजिडेंट दिल्ली) व अन्य की उपस्थिति में यह निर्णय लिया गया कि मंदिर हसौद के स्थानीय/लोकल लोगो से कोई टोल राशि नही ली जाएगी ,टेक्सी कोटा के वाहनों अर्थात सवारी ऑटो चालकों से भी कोई राशि नही ली जाएगी, इसके लिये आपको सिर्फ अपना आधार कार्ड या कोई भी आई.डी.दिखाना होगा जिसमें पते के स्थान पर मंदिर हसौद लिखा हो, व्यावसायिक वाहनों जैसे हाइवा,जे.सी.बी.वाहन इत्यादि का यदि वाहन स्वामी स्थानीय या लोकल है तो निर्धारित राशि छूट के साथ अनुमति रहेगी,जो शासकीय कर्मचारी है जिनको मंदिर हसौद पार करके अपनी सेवा देनी होती है ऐसे लोकसेवक से भी कोई राशि नही ली जावेगी आपको अपना परिचय पत्र दिखाना होगा। उपरोक्त जानकारी ओमप्रकाश यादव सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत मंदिर हसौद द्वारा दी गयी।