अंबिकापुर। जिले के मणिपुर पुलिस चौकी अंतर्गत जहर सेवन कर एक युवक के आत्महत्या का मामला सामने आया हैं। मिली जानकारी के अनुसार आसुतोष तिवारी (22) निवासी शान्तिनगर, बिश्रामपुर जिला सूरजपुर ने रविवार शाम बिश्रामपुर स्थित अपने निवास में जहर खा लिया था।
इसकी जानकारी लगने के बाद युवक की माँ राजकुमारी देवी ने आनन-फानन में अंबिकापुर जीवन ज्योति हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहाँ इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक ने आत्महत्या क्यों की इसका करण अभी स्पष्ट नहीं हो सका हैं। मामले में मणिपुर पुलिस चौकी ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।