छत्तीसगढ़

गरियाबंद में पौधारोपण के नाम पर मैनपुर जनपद पंचायत के बिरीघाट मे करोंड़ों का भ्रष्ट्राचार, वनमंत्री से की शिकायत

गरियाबंद । जिले के जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बिरीघाट में मनरेगा योजना के तहत तीन वर्ष पहले एक करोंड 20 लाख रूपये पौधारोपण के नाम पर जमकर भ्रष्ट्राचार किये जाने की खबर प्रकाशन के बाद आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव छत्तीसगढ शासन के वनमंत्री मोहम्मद अकबर से मामले की लिखित में शिकायत किया, और इस पौधारोपण योजना में भ्रष्ट्राचार को अंजाम देने वाले संबधित विभाग के अधिकारियों व स्थानीय पंचायत सचिव पर कडी कार्यवाही करने की मांग किया है।

आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव ने वनमंत्री मोहम्मद अकबर को आवेदन देकर मांग किया है कि, जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बिरीघाट में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत संबधित विभाग के अधिकारियाें ने पौधारोपण के नाम पर करोंड़ों रूपये के भ्रष्ट्राचार को अंजाम दिया है,

उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत को 20 लाख रूपये तक कार्य करने का अधिकार है, लेकिन वर्ष 2018-19 में संबधित विभाग के अधिकारियो ने एक करोंड 20 लाख रूपये के पौधारोपण कार्य को सात अलग अलग भागो में विभक्त कर ग्राम पंचायत बिरीघाट को कार्य एजेंसी बनाकर नियम विपरित कार्य को किया है, और 20 हजार पौाधा इसमें लगाना था,

साथ ही सिंचाई की सुविधा के साथ खाद व चारो तरफ कटीले तारों से घेराबंदी कर पौधा रोपण करना था, लेकिन कार्य स्थल पर सिंचाई की कोई भी सुविधाए उपलब्ध नही किया गया, और महज दो तीन हजार पौधे लगा दिये गये जो अब पुरी तरह खत्म हो गया है।

आपको बता दें कि यहां महज एक प्रतिशत पौधा भी जीवित नही बचा है, साथ ही फर्जी बिल वाउचर फर्जी खाद का बिल वाउचर लगाकर बडे पैमाने पर भ्रष्ट्राचार का खेल खेला गया है, क्षेत्र की जनता कई बार इस मामले की शिकायत गरियबांद के कलेक्टर व स्थानीय अधिकारियाें से कर चुके है,

लेकिन अब तक सिर्फ जांच पर जांच हो रहा है, लेकिन कोई भी प्रकार की कार्यवाही नही किया गया है श्री ध्रुव ने सरकार के काफी महत्वपूर्ण योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत पौधारोपण के नाम पर करोंडों रूपये के भ्रष्ट्राचार को अंजाम देने वाले संबधित विभाग के अधिकारियों और पंचायत सचिव पर कार्यवाही करने की मांग किया है।

वनमंत्री मोहम्मद अकबर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही इस मामले में कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। वही जनक ध्रुव के साथ मैनपुर क्षेत्र के लघु वनोपज फड मुंशी कर्मचारी संघ के सदस्यों ने भी वनमंत्री मोहम्मद अकबर से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से उन्हे अवगत करा

या है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button