रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर महिला चोरों द्वारा जेवेलर्स दुकान में खरीदी करने के बहाने से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
मामला कबीर नगर थाना क्षेत्र के हीरापुर स्थित महालक्ष्मी जवेलर्स दुकान का है जहां मंगलवार सुबह 11:30 बजे पहुँची 2 महिलाओं ने ज़ेवर खरीदी करने के बहाने से ज़ेवर देखने के दौरान 2 पत्ता सोने का नोज़ पिन सहित सोने का टॉप्स को चोरी कर ले गए।
थाना प्रभारी लक्ष्मीप्रसाद जायसवाल ने बताया कि चोरी किये गए सोने का वजन 16 ग्राम है जिसका मूल्य तकरीबन 75 हज़ार रुपए है। महिला आरोपियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है, जेवेलरी दुकान संचालक मनोज सोनी के पास घटना का CCTV फुटेज भी मौजूद है। अज्ञात महिलाओं के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी पतासाजी में पुलिस टीम जुटी हुई है।