छत्तीसगढ़
तबादला: राज्य पावर वितरण कंपनी ने 2 दर्जन से अधिक सहायक अभियंताओं का ट्रांसफर किया
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य पावर वितरण कंपनी ने 2 दर्जन से अधिक सहायक अभियंताओं का ट्रांसफर किया है। बता दें कि दो-तीन माह से तबादले का दौर जारी है। अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री और कनिष्ठ यंत्रिओं के साथ सहायक यंत्रियों को इधर से उधर किया गया है।
वितरण कंपनी के मानव संसाधन विभाग ने जारी आदेश के अनुसार 28 सहायक अभियंताओं का स्थानांतरण किया गया है। इनमें से कुछ स्थान पर 3 साल से अधिक पदस्थ रहने वाले अभियंता हैं। गौरतलब है कि तबादले के बाद कईयो के संशोधन तत्काल हुए हैं, जिसे लेकर कंपनी पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।