कांग्रेस प्रकोष्ट की आवश्यक बैठक महासमुंद कांग्रेस भवन में हुयी संपन्न
महासमुंद। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्रकार द्वारा जिला कांग्रेस , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, कांग्रेस प्रकोष्ट की आवश्यक बैठक स्थानीय कांग्रेस भवन में विधायक देवेंद्र बहादुर, विधायक विनोद सेवन लाल चंद्राकर, विधायक द्वारकाधीश यादव, एवं पूर्व संसदीय सचिव मकसूदन लाल चंद्राकर के सानिध्य में संपन्न हुई।
बैठक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के 13 ब्लॉकों में संगठन के कार्यकारिणी के गठन के संदर्भ में विस्तृत चर्चा करते हुए दस पंद्रह दिनों में संपूर्ण कार्यकारिणी के गठन करने का निर्देश ब्लॉक अध्यक्षों को दिया गया उपस्थित सभी ब्लॉकों के अध्यक्षों ने विधायक गणों से संपर्क करके वरिष्ठ कांग्रेसी जनों से संपर्क करके संघर्षशील कांग्रेसी जनों को कार्यकारिणी में स्थान देने की बात कही।
बैठक के दूसरे महत्वपूर्ण बिंदु राजीव भवन के निर्माण के संदर्भ में विस्तृत चर्चा चर्चा की गई जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा कि रायपुर का कांग्रेस भवन एवं महासमुंद काग्रेस भवन अपने आप में मिसाल है साथ ही महासमुंद का कांग्रेस भवन शहर के हृदय स्थल पर स्थापित है इसके साथ कांग्रेस जनों की आस्था जुड़ी हुई है यह दोनों भवनों के निर्माण में कांग्रेस जनों ने छेरछेरा में धान एकत्रित करके उसे बेचकर राशि जुटाया और इसका निर्माण किया।
आजादी के पश्चात इन कांग्रेस भवन में स्वतंत्रता सेनानी एवं वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने तन मन धन से सहयोग करके अपने पराक्रम से भवन का निर्माण करने में योगदान दिया है ठीक उसी प्रकार आज राजीव भवन के निर्माण की जिम्मेदारी हम सभी जनों के ऊपर है हमें इस यज्ञ में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना है परिणाम स्वरूप उपस्थित कांग्रेस जनों ने राजीव भवन के निर्माण में खुले हाथों से सहयोग देने की बात कही और देखते ही देखते लाखों रुपए वहां पर एकत्रित किए हवन सामग्री की घोषणा भी कांग्रेस जनों के द्वारा की गई समय-समय पर कांग्रेस जनों के द्वारा श्रमदान करके कांग्रेस भवन के निर्माण पर योगदान देने की बात भी रखी अपने अपने तरीके से उपस्थित कांग्रेस जनों ने सहयोग देने की बात कही बैठक में 13 ब्लाक अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी युवक कांग्रेस सेवादल महिला कांग्रेसी विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी जिला पंचायत जनपद पंचायत के सदस्य गण पार्षद वार्ड पंच सरपंच एवं कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेसी उपस्थित रहे बैठक में शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष खिलावन बघेल, ब्लॉक अध्यक्ष ढेलु निषाद, रवि निषाद , संतोष पटेल, आदित्य नारायण, जितेंद्र सिदार, रवि कश्यप, विजय साहू, करण दीवान, मंदाकिनी साहू, सुरेश द्विवेदी , सुनील शर्मा, कपिल साहू, जिला महामंत्री संजय शर्मा, सयुक्त महासचिव सोमेश दवे, कोषाध्यक्ष सुरेश दृवेदी, उपाध्यक्ष प्रमोद चंद्रकार , अमन चंद्राकर, दुकली तांडी, ब्रिजेन बंजारे, मोहन कुलदीप, राजेन्द्र लष्मीकांत सोनी, सुमित सिंघल ,फुलसिंग ध्रुव, सरजू तिवारी, रतन बंजारे, विष्वनाथ नायक, तन्मय पांडा, नितेन्द्र बनर्जी, संदीप अग्रवाल, चंद्रकार एल्डरमेन गुरमीत चावला, सुनील चन्द्राकर, प्रदीप चन्द्राकर इमरान,जावेद जाफरी, बसन्त चन्द्राकर एवं सभी कांग्रेसजन उपस्थित रहे।