मगरलोड। नाबालिक लड़की को भगा कर शादी करके लगभग 2वर्षो से दुष्कर्म करने आरोपी को मगरलोड पुलिस ने ग्रिरफ्तार कर लिया है।पूरा मामला मगरलोड क्षेत्र अंतर्गत एक गाँव की है।
आरोपी नाम चन्द्रहास साहू पिता डीहुराम साहू 24वर्षीय ग्राम बेलोदी निवासी बताया जा रहा है।थाना से मिली जानकारी अनुसार नाबालिक लड़की 26 मई 2019 को अपने घर से रात्रि 11बजे से लापता हो गया था।
जिसका रिपोर्ट पीड़िता के माँ द्वारा थाना में जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था।जिसका पता तलाश मगरलोड पुलिस द्वारा किया जा रहा था।आरोपी नाबालिक लड़की से शादी करके साथ जगह बदल- बदल कर कभी रायपुर तो कभी भिलाई में रहता था।
आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 363,376,366पाक्सो एक्ट के 4(6)अपराध दर्ज करके जेल भेज दिया गया है ।जिसका जानकारी मगरलोड थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य ने दिया है।