कंटेनमेंट जोन में अव्यवस्था देखकर भड़के कलेक्टर, रायपुर में भी लाकडाउन के संकेत
रायपुर। राजधानी में गुरुवार की रात कलेक्टर डॉ.एस. भारतीदासन और एसएसपी अजय कुमार यादव दल-बल के साथ सड़क पर उतरे। कलेक्टर ने शहर के मुख्य चौराहा जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड स्थित दुकानों में भी दुकान संचालकों और वहां काम करने वाले कर्मचारियों व ग्राहकों को मास्क का उपयोग करने के लिए समझाया। रायपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण लाकडाउन लगाने के संकेत भी हैं।
कलेक्टर ने कोरोना के प्रति लोगों की लापरवाही देखकर अफसरों के रवैये पर नाराजगी जताई। वहीं मास्क का उपयोग न करने वालों को मौके पर ही फटकार लगाई। मास्क नहीं पहने पर अपने सामने ही लोगों का चालान भी कटवाया।
कोरोना प्रोटोकाल का पालन न होने पर मालवीय रोड स्थित दुकान तथा जय स्तंभ चौक के मुख्य चौराहे पर स्थित पेट्रोल पंप को भी तत्काल सील करके बंद करवाया। यहां भारी भीड़ के कारण कलेक्टर भड़क उठे और उन्होंने तत्काल नोटिस देकर संचालक से जवाब मांगा है।
गुढ़ियारी और कबीर नगर में कंटेनमेंट जोन पर दिखी लापरवाही
कलेक्टर गुढ़ियारी और कबीर नगर के कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया। यहां आने-जाने वालों को देखकर कलेक्टर ने खूब फटकार लगाई। मामले में लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी।
कलेक्टर ने गाइडलाइन के अनुसार की गई व्यवस्था का जायजा लेकर प्रतिबंधित क्षेत्र में किए गए सुरक्षा सहित अन्य गतिविधियों के लिए संबंधितांे को आवश्यक निर्देश दिए।
बोले कलेक्टर- कंटेनमेंट जोन पूरी तरह से हो बंद
कलेक्टर ने कहा कि कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत सभी दुकानें, आफिस एवं अन्य व्यवसायिक गतिविधियां पूर्ण रूप से बंद होनी चाहिए। कंटेनमेंट जोन में होम डिलीवरी के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाए। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन प्रतिबंधित रहेंगे।
केवल मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से कंटेनमेंट जोन से बाहर निकालने की अनुमति नहीं देने, साफ-सफाई और सैनिटाइज करते रहने, कर्मचारियों को ईमानदारी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा शहर में प्रमुख बाजारों का निरीक्षण किया। दुकान संचालकों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के सख्त निर्देश दिए हैं।
नोटिस जारी करने के निर्देश
कलेक्टर और एसएसपी ने गुढ़ियारी में बने कुछ कंटेनमेंट जोन की व्यवस्था और कम स्पेस को देख कलेक्टर एस. भारतीदासन नाराज हो गए। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को व्यवस्था करने वाले संबंधितों को तुरंत नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
इस दौरान कलेक्टर ने कंटेनमेंट जोन की व्यवस्था को देखकर कहा कि यह कंटेनमेंट जोन थोड़ी न है, अधिकारी से कहा कंटेनमेंट जोन बनाते समय तहसीलदार से रिपोर्ट लें। 500 मीटर दायरे का मजाक मत बनाइए।
निरीक्षण के दौरान वहां की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। पुलिस और जिला प्रशासन की टीम इस वक्त मौजूद रही। कलेक्टर और एसएसपी ने कंटेनमेंट जोन में लोगों से बातचीत की। खुद घरों के बाहर जाकर 45 साल से ऊपर उम्र के लोगों से टीका लगवाने की अपील।
इस मौके पर नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।