छत्तीसगढ़हेल्थ

कोरोना का टीका लगने के बाद भी क्यों हो रहे हैं संक्रमित? आपको जानना है बहुत जरूरी

सेहत। अभी कई जगह कोरोना वैक्सीन के दो डोज लेने के बाद भी संक्रमित होने की खबर आयी है और कुछ लोगों की मृत्यु भी हुयी है, तो आईये कोरोना का टीका लगाने के बाद कितने दिनों तक सावधानी रखें जिसके बाद आप कोरोना से सुरक्षित रह सकते हैं।

▪️कोरोना वैक्सीन के पहले डोज के 28 दिन बाद दूसरा डोज लेना होता है।

▪️वैक्सीन शरीर में प्रवेश करने के तुरंत बाद ही एंटीबाॅडी बनाना शुरू कर देता है।

▪️जब हमारे शरीर में एंटीबाॅडी बन रहा होता है तो हमारी इम्युनिटी बहुत कम हो जाती है।

▪️जब 28 दिन बाद वैक्सीन का दूसरा डोज लेते हैं तो उस समय हमारी इम्युनिटी और भी कम हो जाती है।

▪️दूसरे डोज के 14 दिन बाद हमारे शरीर में एंटीबाॅडी पूरी तरह बन जाते हैं तो हमारी इम्युनिटी तेजी से बढ़ने लगती है।

▪️इस डेढ महिने के दौरान इम्युनिटी कम रहने के कारण कोरोना वायरस के हमारे शरीर में प्रवेश करने की संभावना बहुत ज्यादा रहती है।

उससे कोरोना का संक्रमण हो जाता है।

▪️जिससे इस डेढ महिने के दौरान घर के बाहर निकलना बहुत रिस्की रहता है।

▪️वैक्सीन के दो डोज लेने के बाद भी आप कोरोना का शिकार बन सकते है।

▪️डेढ महिने के बाद 100 से 200 गुना इम्युनिटी पावर हमारे शरीर में बन जाती है, उसके बाद आप सुरक्षित हो।

▪️पहले डोज से डेढ महिने तक ध्यान से एवं सुरक्षित रहने की जरूरत है।

इसलिए
▪️मास्क जरूर पहनें
▪️जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकलें
▪️आकर गरम पानी से स्नान करें।
▪️बच्चे और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।
▪️इस समय का अफ्रीकन स्ट्रैन पूरे परिवार को एक साथ चपेट में लेता है।
▪️परिवार की खातिर सचेत रहें और सुरक्षित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button