रायपुर। राजधानी के टिकरापारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने साथी मजदूर की हत्या कर शव को नाले में फेंकने के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि हत्या के बाद आरोपी पुलिस को गुमराह करने खुद प्रार्थी बन कर मृतक की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।
टिकरापारा पुलिस ने आरोपी राम विलास चौहान को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने जांच के दौरान युवक की करंट से मौत होने की बात बताई थी। इसके बाद शव को नाले में फेंकने की बात कबूल किया था, लेकिन पीएम रिपोर्ट में कुछ और ही खुलासा हुआ।