क्राइम
प्रदेश में युवती पर तेजाब फेंकने वाले युवक को दस वर्ष का कारावास
नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले की एक अदालत ने युवती पर तेजाब फेंकने के मामले में दोषी पाए जाने पर युवक को दस वर्ष का सश्रम कारावास सुनाया है।
अपर जिला सत्र न्यायाधीश जसवंत सिंह यादव ने आरोपी युवक सुनील पटेल को शनिवार को दोषी पाते हुए दस वर्ष के सश्रम कारावास के अलावा 20 हजार रुपयों का अर्थदंड सुनाया है।
अभियोजन के अनुसार युवक सुनील ने लगभग दो वर्ष पहले मई माह में यहां एक युवती पर उसके घर पहुंचकर तेजाब फेंककर हमला किया था।
इस वजह से युवती बुरी तरह झुलस गयी थी।
बीचबचाव के दौरान युवती के पिता का हाथ भी झुलस गया था।
इस मामले की रिपोर्ट यहां स्टेशनगंज थाने में की गयी थी।
युवक, युवती से किसी बात पर नाराज था।