छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की सख्ती, बेवजह बाहर घूम रहे लोगों का काटा चालान

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

वही एसडीओपी पितांबर पटेल द्वारा लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें| इमरजेंसी कार्य को छोड़कर बाहर ना निकलें और घर पर ही सुरक्षित रहें, लॉकडाउन का पालन करें।

मगर खरसिया में लोगों की लापरवाही बढ़ती जा रही थी, बेवजह सड़कों पर निकल रहे थे। पुलिस की गाड़ी आते देखकर इधर-उधर छुप जाते थे या घर में घुस जाते थे।

इसे देखते हुए चौकी प्रभारी नंदकिशोर गौतम ने टीम बनाकर मोटरसाइकिल द्वारा सभी गली मोहल्लों की पेट्रोलिंग की जा रही है और बेवजह सड़क पर घूमने वालों को रोक कर उनका चालान काटा जा रहा है।

साथ ही समझाइश दी जा रही है कि यह लॉकडाउन आपकी आपके परिवार की तथा आम लोगों की सुरक्षा के लिए है और जिस तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है उसे देखते हुए संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए लोगों का घर में रहना आवश्यक है।

आम हो या खास सभी का चालान काटा गया और घर में ही रहने की सख्त हिदायत दी जा रही है। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की दूसरी बार पकड़े जाने पर एफआईआर की कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button