रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा ने अपने ट्वीटर हैंडल से इस वीडियो को ट्वीट कर कहा है…आप महापौर के भतीजे या मुख्यमंत्री के भतीजे या कुछ भी हो सकते हैं, पर कोरोना को यह थोड़े पता है? पुलिस के साथ सहयोग कीजिए, नियमों का पालन करें। महापौर के भतीजे का रायपुर के जयस्तंभ चौक में पुलिस के साथ ऐसे दुर्व्यवहार को आप क्या कहेंगे?
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks
https://webmorcha.com/category/my-village-my-city/
बतादें रोजाना इस तरह के वीडियो देशभर से आ रहे हैं। खासकर अपने रूदबा का रौब दिखाकर पुलिस कर्मचारियों से उलझना आम बात हो गई है। पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगी है। लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। कई लोगों का रोजगार खत्म हो गई है लेकिन इस साहबजादे को सड़क पर घुमना है वह भी शासन के नियमों का अनदेखा कर। वायरल वीडियो में जिस तरह युवक द्वारा रौब जमाया जा रहा है, उससे कुछ देर के लिए पुलिस भी सहमते हुए नजर आ रहा है।