50 लाख के बीमा नहीं मिलने से नाराज सचिव संघ ने ज.पं. सीईओ आरंग को सौंपा ज्ञापन
आरंग। प्रदेश सचिव संघ छत्तीसगढ़ के ज्ञापन क्रमांक 141/कोविड़ 19/2021-22 रायपुर दिनांक 03.05.2021 के संदर्भ में छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के जिला इकाई के जिला अध्यक्ष एवं ब्लॉक इकाई के ब्लॉक अध्यक्षों का दिनांक 18.04.2021 को वर्चुअल बैठक में लिए निर्णयानुसार से जनपद पंचायत आरंग के समस्त ग्राम पंचायतों में कार्यरत सचिव अपने पंचायत के मूल कार्य के साथ कोविद 19 अन्तर्गत केवल एक ही कार्य कवारेंटाइन सेंटर की व्यवस्था का कार्य संपादित करेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य कार्य जैसे – कोरोना टीकाकरण, कोरोना टेस्ट, कोरोना संक्रमण से मृतक का अंतिम संस्कार सहित कोवीड 19 सबंधित अन्य कार्य के लिए अन्य विभाग के कर्मचारियों कार्य लिए जाने सबधित ज्ञापन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आरंग को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञात हो कि सचिव पंचायत स्तर मेे मैदानी स्तर में कोरोना रोकथाम हेतू फ्रंट लाइन वर्कर की तरह शासन द्वारा कार्य लिया जा रहा है लेकिन अभी तक 50 लाख रुपए की बीमा कवर सचिवों को नहीं दिया गया ड्यूटी करते हुए प्रदेश से सैकड़ों सचिव स्वर्गवास हो गए है।
इससे सचिव साथी और उनके परिवार डरे हुए है,ज्ञापन सौपने के लिए सचिव संघ आरंग के अध्यक्ष सतीश नारंग, पूर्व अध्यक्ष योगेन्द्र अग्रवाल, सह सरक्षक हरमोहन बांधे, सचिव कल्याण डहरिया, प्रवक्ता गंगा प्रसाद साहू, कार्यकारणी सदस्य पिंकेश बांधे मास्क व सामाजिक दूरी का पालन करते हुए उपस्थित रहे।