छत्तीसगढ़

राजधानी रायपुर में 02नग मोटर सायकल चोरी करने वाले 03 आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

रायपुर।राजधानी रायपुर के थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र से 02 नग मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रार्थी अमरनाथ पटेल ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 05.05.2021 को अपने मोटर सायकल टी.व्ही.एस. एक्सेल क्रमांक सीजी 04 एचयू 4493 में जा रहा था, इसी दौरान प्रार्थी पचपेढ़ी नाका दुबे ट्रेवल्स धमतरी रोड पास अपनी मोटर सायकल को खड़ी कर थोड़ी दूर में लघुशंका कर रहा था। प्रार्थी वापस आकर देखा तो उसकी उक्त मोटर सायकल नहीं थी। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी की खड़ी मोटर सायकल को चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 97/21 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुये अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ किया गया। टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुये प्रकरण में आरोपी राजू पटेल उर्फ छोटू, राम पुकार साहनी एवं एक अपचारी बालक को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों/अपचारी द्वारा उक्त मोटर सायकल चोरी की घटना को अंजाम देने के अलावा कुछ दिनों पूर्व थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत पचपेढ़ी नाका पास स्थित दिलबहार होटल पास से भी एक सीडी 100 एस.एस. मोटर सायकल क्रमांक सीजी 11, 7506 को चोरी करना बताया गया। जिस पर आरोपियों/अपचारी को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी की 02 नग मोटर सायकल क्रमशः टी.व्ही.एस. एक्सेल क्रमांक सीजी 04 एचयू 4493 एवं सीडी 100 एस.एस. सीजी 11/7506 जप्त किया गया। आरोपियान/अपचारी टी.व्ही.एस. एक्सेल मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 एचयू 4493 के पुर्जों को अलग – अलग हिस्सों में खोल दिये थे तथा कबाड़ में बिक्री करने की फिराक में थे। आरोपी राजू पटेल उर्फ छोटू थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र का निगरानी बदमाश है, जो पूर्व में भी कई प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका है।

गिरफ्तार आरोपी –
01. राजू पटेल उर्फ छोटू पिता प्रभु दयाल पटेल उम्र 33 साल निवासी सर्वोदय नगर पचपेढ़ी नाका थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
02. राम पुकार साहनी पिता रामदेव साहनी उम्र 60 साल निवासी काशीराम नगर थाना तेलीबांधा रायपुर।
03. एक अपचारी बालक।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button