छत्तीसगढ़ में सुबह से हो रही रिमझिम बारिश, कभी कम तो कभी तेज हो रही धार
रायपुर। राजधानी समेत प्रदेश के कई इलाकों में सोमवार की सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। ठंडी हवा के साथ कभी कम तो कभी तेज बारिश का सिलसिला जारी है।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण पश्चिम मध्यप्रदेश के ऊपर 2.1 किलोमीटर ऊंचाई तक की स्थित है। एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका/हवा की अनियमित गति दक्षिण पश्चिम मध्यप्रदेश से तटीय कर्नाटक तक मराठवाड़ा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है।
पूर्व-पश्चिम द्रोणिका दक्षिण पश्चिम मध्यप्रदेश से उप हिमालयीन पश्चिम बंगाल और सिक्किम तक पूर्वी मध्यप्रदेश, झारखंड और दक्षिण बिहार होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से प्रचुर मात्रा में नमी आ रही है। इसकी वजह से प्रदेश के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है।
सोमवार की सुबह से लेकर शाम तक एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज पहले से बताई जा चुकी है। चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और अंधड़ चलने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। प्रदेश में बारिश का उत्तर छत्तीसगढ़ में मुख्यतः रहने की संभावना है ।
गौरतलब है कि एक दिन पहले रायपुर में 21 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। महासमुंद, राजनांदगांव, बिलासपुर, पेंड्रा रोड, अंबिकापुर और जगदलपुर के कई इलाकों में बारिश की संभावना है। चूंकि बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा आ रही है। इसलिए दक्षिण छग में भी एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा या गरज चमक के साथ छीटें पडने की संभावना है।