क्राइमछत्तीसगढ़

महुआ शराब लाते गोढ़ी के 2 कोचिया खरोरा पुलिस के हत्थे चढ़े

आरंग । मंदिरहसौद थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम गोडही के 2 अवैध शराब विक्रेता आज बुधवार की सुबह मोटरसाइकिल नंबर सी जी 04 एम टी 8681 मे महुआ शराब ले वापस ग्राम गोडही लौटते समय खरोरा थाना द्वारा लगाये गये केसला चेकिंग पाइन्ट पर पुलिस अमला के सपड में आ गये । म।

35 वर्षीय श्यामलाल बैस व 31 वर्षीय रामजी वर्मा इस मोटरसाइकिल से 25 लीटर महुआ शराब ले लौट‌ रहें थे । 5 लीटर से अधिक शराब होने की‌ वजह से इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 ( 2 ) का मामला पंजीबद्ध कर गैरजमानतीय अपराध के लिये इन्हें गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल को जप्त किया गया ।

गिरफ्तार इन आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से इन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया । ज्ञातव्य हो कि बीते दिनों शराब विरोधी मुहिम में एक अरसे से जुटे किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने महासमुंद जिले के‌ तुमगांव थाना क्षेत्र के समोदा स्टापडेम से लगे निकटवर्ती की ग्रामों में महुआ शराब बनने व इस डेम‌ पर बने पुल से गुजर आरंग व मंदिरहसौद थाना क्षेत्र में सक्रिय कोचियों द्वारा महुआ शराब लाने की जानकारी देते हुये महासमुंद जिला पुलिस अधीक्षक व आरंग तथा मंदिर हसौद थाना प्रभारी से इस‌ पर रोक लगाने प्रभावी कार्यवाही का आग्रह ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌कि था व‌ साथ ही बलौदाबाजार जिले के पलारी‌ थाना क्षेत्र के‌ ग्रामों से‌ भी महुआ शराब पहुंचने की‌ अपुष्ट जानकारी मिलने की बात कही थी ।

इधर ग्राम पंचायत गोढ़ी के सरपंच गोपाल धीवर व नारा के सरपंच हेमंत चंद्राकर ने भी अपने -अपने गांव सहित क्षेत्र के ग्रामों में महुआ शराब पहुच बिकने की जानकारी देते हुये इस पर रोक लगाने त्वरित ठोस कार्यवाही का आग्रह पुलिस प्रशासन से किया है । मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों मदिरहसौद पुलिस अमला ने ग्राम नारा में भी महुआ शराब जप्त किया था ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button