छत्तीसगढ़
राजधानी में हथियार दिखाकर खुलेआम धमकी देने वाले तीन गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी में खुलेआम हथियार लेकर घूमने और धमकी देने वालों के वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों का उसी जगह से जुलूस निकाला, जहां ये हथियार लेकर धमकी दे रहे थे।
हलांकि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। गौरतलब है कि समता कॉलोनी इलाके कुछ युवक धारदार हथियार लहराते नजर आए थे। दिनदहाड़े बेखौफ आरोपियों की गुंडागर्दी से पुलिस की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में आ गई थी।