राजधानी समेत कई शहरों में आज फिर बारिश के आसार, गर्मी भी बढ़ी
रायपुर। पिछले कुछ दिनों से बारिश के बाद आज मौसम खुल गया है। मौसम खुलते ही राजधानी का पारा 37.2 डिग्री पर पहुंच गया है। इसके साथ ही गर्मी भी बढ़ने लगी है। राज्य के ज्यादातर जिलों में भी आसमान से बादल छंटने का असर पड़ा और अधिकतम तापमान 3 से 7 डिग्री तक बढ़ गया। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कई स्थानों पर तेज से हल्की बारिश हुई। आज भी एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं।
प्रदेश में पिछले सप्ताहभर से मई की गर्मी गायब है। लगातार सिस्टम बनने के कारण प्रदेश के सभी इलाकों में बारिश हो रही है। बारिश इतनी ज्यादा हो रही है कि मानसून जैसे हालात बन गए हैं। मई में रायपुर में पिछले 10 साल में तापमान 43.8 से 46.6 डिग्री तक रहने का रिकॉर्ड रहा है। इस बार अधिकतम तापमान 40 डिग्री भी नहीं पहुंच पाया है। 2013 में 23 मई को अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। लेकिन अब गर्मी बढ़ने लगी है।
गाज गिरने की भी आशंका
मौसम विज्ञान केंद्र लालपुर के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार एक ऊपरी हवा का चक्रवात व द्रोणिका के असर से दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। 14 मई को एक-दो स्थानों पर अंधड़ के साथ बारिश हो सकती है। कहीं पर गाज भी गिरने की आशंका है। अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोत्तरी होगी।