छत्तीसगढ़

नक्सल आपरेशन में तैनात आरक्षक के मां का आक्सीजन लेवल पहुंचा 60, आरक्षण ने मांगी मदद, डीजीपी ने दिलाया वेंटिलेटर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों और उनके परिवार की कोरोना संक्रमण के दौरान मदद के लिए जारी वाट्सएप नंबर पहले दिन ही एक मां के काम आ गया। नक्सल आपरेशन में तैनात आरक्षक ने कोरोना संक्रमित मां के लिए डीजीपी से मदद मांगी।

डीजीपी ने बिना किसी देर के न सिर्फ आरक्षक की मां के लिए आक्सीजन बेड और वेंटिलेटर का इंतजाम कराया, बल्कि जांजगीर एसपी को मदद के लिए पहुंचने का निर्देश भी दिया।

दरअसल, नक्सल आपरेशन में तैनात आरक्षक गिरवाल लहरे ने वाट्सएप नंबर पर मैसेज किया कि उनकी मां का आक्सीजन लेवल 60 से नीचे पहुंच गया है। उनकी मां जांजगीर जिले के पामगढ़ में हैं और उनको आक्सीजन की जरूरत है। मां की हालत बहुत खराब है, जल्दी से कोई मदद कीजिए।

पुलिस मुख्यालय के वाट्सएप नंबर 9479162319 पर जैसे ही यह संदेश आया, डीजीपी खुद सक्रिय हुए। ईद की छुट्टी होने के बावजूद उन्होंने सबसे पहले आरक्षक से बात की। मां की स्थिति की जानकारी लेने के बाद परिवार के सदस्यों का नंबर लिया। पामगढ़ में आरक्षक के घर पर बात करने के बाद डीजीपी ने तत्काल एसपी पारुल माथुर से चर्चा की।

उन्होंने एंबुलेंस भेजने के साथ ही अस्पताल में बेड और वेंटिलेटर का इंतजाम करने का निर्देश दिया। डीजीपी के निर्देश के बाद एसपी सक्रिय हुईं और तत्काल पामगढ़ से आरक्षक की मां को एंबुलेंस से जांजगीर लाने की व्यवस्था की गई। करीब तीन से चार घंटे की मशक्कत के बीच आरक्षक की मां को अस्पताल में बेड मिल गया।

पुलिसकर्मी या परिवार के सदस्य कर सकते हैं संपर्क

डीजीपी डीएम अवस्थी ने महामारी के इस दौर में पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों की गंभीर समस्याओं के तत्काल निराकरण के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। पुलिसकर्मी एवं उनके परिजन वाट्सएप नंबर 9479162319 पर संक्षेप में अपनी समस्या भेज सकते हैं। इस नंबर पर ऐसे पुलिसकर्मी अथवा उनके परिजन संपर्क कर सकते हैं जो कोरोना संक्रमण से गंभीर रूप से पीड़ित हैं अथवा अन्य कोई गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं। इसके साथ ही उन्हें किसी प्रकार की आपातकालीन आवश्यकता होगी तो उसे भी उपलब्ध करायी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button