छत्तीसगढ़

पेंशनधारियों का पेंशन एवं केंद्र सरकार द्वारा घोषित दो माह का चावल शीघ्र दे छत्तीसगढ़ सरकार: डागेसवर भारती

आरंग। वृद्धा पेंशन सरकार अपने वादे के हिसाब से जो बकाया लगभग ढाई साल का एकमुश्त रु 1150*30 माह = रू 34500 हर वृद्ध नागरिक को तत्काल दे। आरंग विधानसभा- आम आदमी पार्टी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं प्रदेश उपध्यक्षयूथ विंग डागेसवर भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए राज्य में पेंशन के सहारे जीवन यापन करने वालो गरीबो के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि , प्रदेश में करोना काल के चलते , लॉक डाउन लगातार बढ़ता जा रहा है , जिसके कारण लोगो की रोजी, मजदूरी ,रोजमर्रा का कार्य पूरी तरह से ठप्प है , ऐसे में रोज कमाने खाने वाले लोगो को दो माह का चावल प्रति कार्ड के हिसाब से पाँच पाँच किलो देने की केंद्र सरकार के द्वारा घोषणा किया गया है किन्तु अभी तक प्रदेश के अधिकतम शासकीय राशन की दुकानों में उपलब्ध नही है जो सरकार की कार्यशैली व संवेदन शीलता पर सवालिया निशान है।
उन्होंने आगे कहा कि, प्रदेश में बेसहारा पेंशनधारियों को भूपेश सरकार के द्वारा 1500 रुपये प्रति माह देने की बात कही गई थी , जो अभी तक ख़याली पुलाव है, वो तो दूर की बात है लोगो से जानकारी प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ कि राज्य सरकार के द्वारा जो पेंशन दिया जा रहा है वह भी 4 माह तक हितग्राहियों के खाते से दूर है जो ऐसे विपदा की घड़ी में बेहद शर्मनाक है, आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ यह मांग करती है कि प्रदेश सरकार उपरोक्त बातों को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रदेश के हितग्राहियों को चावल , व पेंशन दे जिससे उन गरीब परिवारों को राहत मिल सके ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button