कुर्मी समाज का कोरोना जन-जागरूकता अभियान
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा वैश्विक महामारी को लेकर एक वर्चुअल बैठक किया गया था, जिसमें समाज के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ रामकुमार सिरमौर, समस्त राज्य प्रधान व केंद्रीय पदाधिकारी, कार्यकारिणी इस बैठक में सम्मिलित थे।
इस वर्चुअल बैठक में सभी पदाधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे कोरोना व वैक्सीन के प्रति डर को खत्म करने हेतु समाज द्वारा कोरोना जन-जागरूकता अभियान व टीकाकरण लगवाने हेतु प्रचार प्रसार रथ के माध्यम से करने का फैसला एकमत से लिया था, जिसे पलारी राज के राज प्रधान देवक राम वर्मा उप राज प्रधान नरेंद्र वर्मा कोषाध्यक्ष टेकराम वर्मा युवा प्रमुख हरिशंकर वर्मा पलारी राज नगर पंचायत पलारी अध्यक्ष यशवर्धन मोनू वर्मा मंडल अध्यक्ष नंद वर्मा पार्षद प्रतिनिधि मनोज वर्मा सेवक वर्मा पवन बघेल रघुनंदन वर्मा भुवन वर्मा स्थानीय जन ने जागरूकता अभियान रथ को रवाना किया।
इस प्रचार प्रसार रथ को छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के सभी दस राज में चलाया जा रहा है।
इस प्रचार प्रसार रथ में ध्वनि विस्तारक यंत्र व पाम्पलेट के माध्यम की सहायता से लोगों को टीकाकरण व कोरोना के फैले भ्रम को दुर करने का प्रयास किया जाएगा
केंद्रीय अध्यक्ष रामकुमार सिरमौर ने अपने वक्तव्य में कहा कि कुर्मी समाज द्वारा भविष्य में भी ऐसे ही समाजसेवी एवं जनहित कार्य करते रहेंगे, इसकी मंगलकामना करता हूं।