छत्तीसगढ़

राजीव गांधी की पुण्यतिथि मना कर मास्क वितरण करते हुए टीकाकरण कराने की अपील

रायपुर। खरोरा, नगर के राजीव गांधी चौक मे आज विधायक अनिता शर्मा, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरिश देवागन, काग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष उधोराम वर्मा,ब्लाक काग्रेस कमेटी खरोरा के अध्यक्ष शौरभ मिश्रा की उपस्थिति मे ब्लाक काँग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाया गया ,इस अवसर पर कोरोना व लाकडाऊन के मद्देनज़र कांग्रेसियों ने गरीब परिवार के लोगों को जहाँ फल वितरण किया गया वही विधायक अनिता शर्मा, गिरिश देवागन ने घर घर जाकर मास्क का वितरण करते कोरोना महामारी से बचाने टीकाकरण कराने का अपील भी की ।

खरोरा नगर के मुख्य चौक राजीव गांधी चौक मे आज जिला ब्लाक ,युवा काग्रेस के पदाधिकारियों की उपस्थिति मे क्षेत्रीय विधायक अनिता शर्मा व खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरिश देवागन व रायपुर ग्रामीण के अध्यक्ष उधोराम वर्मा की उपस्थिति मे सर्व प्रथम राजीव गांधी के मुर्ति के पूजा पाठ कर माल्यार्पण कराया गया इस दौरान काग्रेस जन राजीव गांधी अमर रहे के नारे लगाते रहे ,तत्पश्चात गरीब परिवार के लोगों को फल का वितरण ब्लाक काँग्रेस कमेटी खरोरा तत्वावधान मे गिरिश देवागन व अनिता शर्मा ने की इस, अवसर पर जहाँ अनिता शर्मा ने राजीव गांधी को गरीबों के बारे मे सोचने व गरीबों के लिये किये कार्यो को उपस्थित लोगों को याद दिलाया वही खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरिश देवागन ने राजीव गांधी को भारत देश मे संचार क्रांति के जनक बताया । कार्यक्रम मे विधायक अनिता शर्मा, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरिश देवागन, उधोराम वर्मा, सौरभ विश्वनाथ मिश्रा, पुर्व ब्लाक अध्यक्ष देवव्रत नायक,पूर्व नपं.अध्यक्ष अरविंद देवांगन, युवा काग्रेस के प्रदेश महासचिव रविंदर ज्ञबबलू भाटिया , रायपुर ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष अश्वनी वर्मा , वरिष्ठ कांग्रेसी मंडल दास गिलहरे, सरपंच मिथलेश साहू, सरपंच अभिषेक वर्मा, पार्षद सुरेन्द्र गिलहरे, पार्षद भरत कुंभकार, पार्षद जुबैर अली, पार्षद भारती संत नवरंगे, एल्डरमेन अंबिका बंछोर, एल्डरमेन कमल वर्मा, रुपेश मनहरे, तुलु राम साहू, पूर्णेन्द्र नायक, युवा कांग्रेसी खुबी डहरिया , भागबली ध्रूव , धनेश वर्मा सहित सभी उपस्थित काग्रेसीयो ने घर घर जाकर मास्क का वितरण करते कोरोना महामारी से बचाने टीकाकरण कराने की अपील की ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button