छत्तीसगढ़
राजनांदगांव में लंबित और महिला संबंधी मामलों के शीघ्र निराकरण करें थाना प्रभारी : एएसपी
राजनांदगांव। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेशा चौबे ने शुक्रवार को अम्बागढ़ चौकी अनुविभाग अंतर्गत सभी थाना प्रभारियों की बैठक ली। इसमें उन्होंने मर्ग, गुम इंसान तथा महिलाओं से सम्बंधित शिकायतों के निराकरण तथा अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने व की गई कार्यवाही से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने महत्वपूर्ण दस्तावेजों का निरीक्षण भी किया।
बैठक में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी घनश्याम कामडे,अम्बागढ़ चौकी थाना प्रभारी निरीक्षक आशीर्वाद रहटगांवकर, मोहला प्रभारी श्रवण चौबे, चिल्हाटी प्रभारी दिनेश यादव, गेंदाटोला प्रभारी अमृत साहू सहित अनुभाग के अधिकारी उपस्थित थे।