सिमगा में पर्यावरण दिवस को पर्व के रूप में मनाया
सिमगा। 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अल्ट्राटेक सीमेंट हिरमी के प्रबंधन, कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों द्वारा संयत्र परिसर और आस पास के ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण किया गया ।
संयंत्र प्रमुख चेतन श्रीवास्तव ने पर्यावरण दिवस को एक पर्व के रूप में मानने का संदेश देते हुए कहा कि ” कोरोना काल ने हम सबको पर्यावरण की महत्ता का बोध कराया है, अगर वृक्ष रहेंगे तो ही जीवन रहेगा, ये बात आज पूरी दुनिया महसूस कर रही है, प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षारोपण करना चाहिए तथा वृक्ष को बचाने के प्रति संवेदनशील होकर काम करना चाहिए जिससे आसपास का पर्यावरण एवं जलवायु स्वच्छ रहें।
अल्ट्राटेक सीमेंट ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत निकटवर्ती ग्रामों में वृक्षारोपण किया जिसमें जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों और महिलाओं ने हिस्सा लिया तथा विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण कर वृक्ष को बचाने तथा गांव को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में प्रबंधन से जितेंद्र तंवर, वैभव त्रिपाठी, शिरीष मिश्रा, जनपद सदस्य अनुपम अग्रवाल ,सरपंच शिव जयसवाल, उपसरपंच तारण दास अनंत, ग्राम के पंच गण, भटभेरा सरपंच प्रतिनिधि रामकुमार साहू, आदिवासी समाज के प्रमुख आधार ध्रुव, अशोक ध्रुव, राजू मानिकपुरी, प्रीतम पटेल तथा ग्रामीण उपस्थित थे। ग्राम हिरमी में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में पूर्व जनपद सदस्य तारिणी राजपूत ने महिला समूहों के साथ मिलकर वृक्षरोपण किया l