छत्तीसगढ़

18+ के टीकाकरण मे महासमुंद जिला प्रदेश मे अव्वल

महासमुंद। कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए महासमुंद जिले मे भी टीकाकरण अभियान मे तेजी लाई गयी है । महासमुंद जिले मे अब तक 3 लाख 19 हजार 542 लोगो को टीका लगाया जा चुका है,जिसमे 45+ मे 2 लाख 52 हजार 132 लोगो को प्रथम डोज व 67 हजार 410 लोगो को दोनो डोज वैक्सीन की लग चुकी है । 18+ मे अभी तक 49 हजार 500 लोगो को वैक्सीन लग चुकी है‌।

वेक्सीनशन का ये है लक्ष्य-

महासमुंद जिले मे 45+ मे 2 लाख 40 हजार 842 लोगो को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था, वहीं 18+ मे 4 लाख 49 हजार 421 लोगो को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है जबकि अब तक यहां 49 हजार 500 लोगो को वैक्सीन लग चुकी है । जिले मे वर्तमान मे 41 हजार डोज वैक्सीन के उपलब्ध है ।

टीकाकरण केंद्रों में जुटने लगी भीड़-

जिले मे आज 173 केन्द्रो के माध्यम से 17 हजार लोगो को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रहा। टीकाकरण केन्द्रो मे लोग सुबह से ही लाइन लगाकर अपने नंबर का इंतजार कर रहे है और नंबर आने पर वैक्सीन लगवा रहे है‌।

जिले के सीएमएचओ डा एन के मंडपे का कहना है कि वैक्सीनेशन के लिए सभी विभागो की मदद ली जा रही है । मितानिन व आंगनबाडी कार्यकर्ता गांवो मे घर – घर जा कर टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर रही हैं, वहीं नगरपालिका क्षेत्र मे लाउडस्पीकर से अनाउंस करके लोगो को टीका लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है‌। यही कारण है कि 18+ के टीकाकरण मे महासमुंद जिला प्रदेश मे अव्वल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button