रायपुर। राजधानी पुलिस ने जुआ खेलने की सूचना पर 11 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1 लाख 7 हजार रूपए नगदी, ताश की 52 पत्ती और 13 नग मोबाइल जब्त की है। मिली जानकारी के अनुसार आजाद चौक पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार देर रात गौतम नगर में एक घर के सामने जुआ खेलने की सूचना पर छापा मारकर रेड की कार्रवाई की।
इस दौरान शेख नासीर अहमद 31 वर्ष पिता शेख सिराजुद्दीन और अन्य 10 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1 लाख 7 हजार रूपए, ताश की 52 पत्ती और 13 नग मोबाइल जब्त किया। पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत मामला दर्ज कर जमानतीय मुचलका पर रिहा कर दिया है।