क्राइमछत्तीसगढ़

नारा डिघारी मे शराब सहित दबोचे गये कोचिये , अदालत ने भेजा जेल

आरंग। मंदिरहसौद थाना अमला ने बीते दिवस मंगलवार को शाम ढले नारा व डिघारी‌ ग्राम में दबिश दे दो शराब कोचियों को 5 लीटर से अधिक शराब के साथ धर दबोचा । ग्राम नारा के 26 वर्षीय जानेन्द्र कुमार साहू को 40 पौव्वा व डिघारी के 30 वर्षीय शेरसिग टंडन 35 पौव्वा शराब के‌ साथ सपड में आया । गैरजमानतीय अपराध होने के कारण इन्हें तत्काल गिरफ्तार कर आज बुधवार को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम वर्ग रायपुर कुमारी नम्रता नोरगे के अदालत में पेश किया गया जहां से इन्हें आगामी 13 जुलाई ‌‌‌‌तक के लिये न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया । नारा के सरपंच हेमंत चंद्राकर ने पुलिस अमला को पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।

ज्ञातव्य हो कि मदिरहसौद थाना क्षेत्र के‌ ग्रामों में लाकडाऊन के चलते बंद शराब दूकानों के खुलने के‌ बाद अवैध शराब बिक्री निरंकुश सा हो ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌चला‌ है । किसान संघर्ष समिति के अगुवाई में सन् 93 – 94‌ के आबकारी सत्र में भानसोज में हुये सफल शराबभट्ठी विरोधी आंदोलन में शामिल रहे मंदिरहसौद थाना क्षेत्र के नजदीकी ग्राम नारा , डिघारी , कठिया , पिपरहट्ठा , गोढ़ी , कुटेसर , मुनगेसर , चंदखुरी फार्म , चंदखुरी आदि भी इससे अछूता नहीं रह गया है । आरंग थाना क्षेत्र के‌ अतर्गत आने वाला भानसोज सहित आंदोलन में सहभागी रहे खरोरा थाना क्षेत्र के‌ ग्राम खौली में भी कोचिये हावी हैं । मंदिरहसौद में नवपदस्थ थाना प्रभारी अश्वनी राठौर का ध्यान समिति संयोजक भूपेन्द्र शर्मा सहित जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ललिता कृष्णा वर्मा , गोढ़ी के सरपंच व सरपंच संघ के अध्यक्ष गोपाल धीवर , रायपुर जिला भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष व थाना क्षेत्र के ग्राम कुटेसर निवासी कुलेश्वर बैस , नारा सरपंच ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌हेमंत चंद्राकर आदि द्वारा इस ओर लगातार आकृष्ट कराते हुये ग्रामों में फैल रहे अशांति व निर्मित हो रहे कानून व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर इस पर प्रभावी नियंत्रण का आग्रह किया जाता रहा है । ग्राम नारा , डिघारी व कठिया में तो 6 – 7 की संख्या में कोचिये सक्रिय हैं । ग्राम सभा व ग्रामीणों की‌ मनाही के‌ बाद भी वे ग्राम में अघोषित भट्ठी चलाने से‌ बाज नहीं आ रहे । नारा में तो अवैध शराब बिक्री बंद न होने से निहित स्वार्थी तत्वों ने सरपंच पर ऊंगली उठाना शुरू कर दिया था इससे बौखलाये सरपंच ने इनके खिलाफ मोर्चा ही खोल दिया है । ‌पूर्ववर्ती थाना प्रभारी के‌ कार्यकाल में श्री शर्मा के माध्यम से पुलिस अधीक्षक अजय यादव को ज्ञापन सौंपने ‌‌के बाद कल पहली बार एक कोचिया को दबोचने में सहायक पुलिस निरीक्षक द्वारिका प्रसाद ध्रुव के साथ गये आरक्षकगण उमेश गायकवाड़ , पुरोहित कोसले , राजेश वर्मा व राकेश साहू को आरोपी के चखना सेंटर पर ही शराब सहित दबोचने में सफलता मिली । डिघारी मे महानदी मुख्य नहर से तालाब पार हो डिघारी व अन्य ग्राम आने – जाने के‌ रास्ते में कोचियों के आतंक की शिकायत पर‌ डिघारी चौक में आरोपी शेरसिह को प्रधान आरक्षक श्यामसुंदर चंद्राकर के‌ साथ पहुंचे पेट्रोलिंग पार्टी ने दबोचा । ज्ञातव्य हो कि बीते रविवार को ही थाना अमला ने मोटरसाइकिल में 40 पौव्वा शराब लेकर अपने ग्राम वापस लौटते कठिया के कोचिया शिवदास बंजारे को रास्ते में ही धर दबोचा था जो अभी न्यायिक अभिरक्षा में जेल में है । शराब कोचियों के‌ खिलाफ कार्यवाही से क्षेत्रीयजनो में खुशी का‌ माहौल है और वे इन कोचियों की कमर तोड़ने लगातार‌ अभियान चलाने की मांग पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों सहित थाना प्रभारी से की‌ है । नारा के सरपंच ने तो शराब पकड़ने वाले पुलिस अमला को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button