छत्तीसगढ़

सरपंचों ने मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया का अभिनंदन कर नन्दीघोष रथ धर्म प्रतीक चिन्ह किया भेंट

आरंग। कालेज चौक स्थित सतनाम भवन में सोमवार को सरपंच संघ जनपद पंचायत आरंग द्वारा सरपंच संघ का बैठक आयोजित किया गया। सर्वप्रथम बाबा गुरुघासी दास जी की पूजा अर्चना कर बैठक की शुरुवात की गई । कार्यक्रम के मुख्यातिथि डॉ शिव कुमार डहरिया नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री को रथयात्रा के पावन पर्व पर अभिनन्दन करते हुए महाप्रभु श्रीकृष्ण व अर्जुन की दिव्य नन्दीघोष रथ धर्म प्रतीक चिन्ह भेट किया गया। अभिनन्दन समारोह में शामिल आरंग सरपंच संघ की समस्त कार्यकारिणी व सरपंचों से खचाखच भरे सतनाम भवन हाल में उपस्थित सभी सरपंचों के चेहरों में भारी उत्साह नजर आया।

इस अवसर पर रायपुर संभाग व सरपंच संघ जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष गोपाल धीवर के द्वारा मंत्री डॉ डहरिया को उद्बबोधन के माध्यम से विभिन्न समस्यायों से अवगत कराया गया। फिर ग्राम पंचायत और सरपंच की विभिन्न समस्यायों की समाधान के लिए, विस्तृत ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें मंत्री जी के द्वारा अपने उद्बबोधन में कहा कि आप लोग सभी निर्वाचित और बहुत ही सम्मानित जनप्रतिनिधि है ।आप सभी ग्राम पंचायतों में पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए गाव के विकास के लिए साथ ग्रामीणों के विकास के लिए योजना बनाई जा रही है।आप सभी जिम्मेदारी के साथ समर्पित होकर गाव के विकास के लिए कार्य करेंगे तो गांव के साथ आपकी पहचान बढ़ेगी। डॉ डहरिया ने आगे कहा कि महात्मा गांधी ने जो ग्रामीण व आत्मनिर्भर भारत का स्वप्न देखा था उसे देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू श्रीमती इंदिरागांधी ने आगे बढाया।पंचवर्षीय योजना लागू करने के साथ बड़े उद्योगों को स्थापना अधोसंरचना विकास के क्षेत्र में कार्य किया। प्रधानमंत्री राजीवगांधी ने पंचायती राज व्यवस्था लाकर पंचायतों को कई अधिकार देकर अधिक सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इसी तरह मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नेतृत्व में ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ छत्तीसगढ़ में पंचायतों को मजबूत और सशक्त बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।पंचायतों के अधिकारों में कभी कमी नही की गई है।

मंत्री डॉ डहरिया ने आगे कहा कि सरपंचों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी उन्हें पंचायती राज अधिनियम के साथ अपने अधिकारों की भी जानकारी होनी चाहिये।गाव के विकास के साथ गाव के लोगो के प्रति समर्पित सोच होना चाहिए तभी हमारा गाव आत्मनिर्भर व सशक्त बन पाएगा।दौरान सरपंचों की समस्त समस्यायों की निवारण के लिए पूर्ण आस्वासन दिया गया है।सभा में सरपंच संघ जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष गोपाल धीवर, जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष खिलेश देवांगन, नगरपालिका परिषद आरंग के अध्यक्ष चंद्रशेखर चन्द्राकर सहित कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती ममता पवन चन्द्राकर, हेमचंद्र चन्द्राकर श्री डुगेश्वर साहू ,मनीराम आडील वरिष्ठ उपाध्यक्ष , प्रेमशंकर यदु , पुरुषोत्तम धीवर, नेहरू डांडे , मीडिया प्रभारी सुजीत घिदोडे, सचिव जयकांत वर्मा, प्रवक्ता नारायण साहू , कोषाध्यक्ष श्रीमती उषा भुवनेश्वर धीवर साहू, सचिव मनीष कुमार सारंग, श्रीमती सत्यबती हरगुन गायकवाड़, उपाध्यक्ष अमरनाथ वर्मा, सन्तराम बर्मन, श्रीमती कुमारी बाई रामाधार साहू , श्रीमती राजेश्वरी कमलनारायण डहरिया, प्रेमलाल साहू, पोषण साहू, जय नारायण दुबे , नंदकुमार यादव , श्रीमती रामेश्वरी भागवत बघेल रूपेंद्र पप्पू वर्मा, श्रीमती लक्ष्मी राजू सारथी, श्रीमती गायत्री जोइधा साहू ,श्रीमती भूमिका धनवती अरुण कुमार ध्रुव, श्रीमती भुवनेश्वरी डागेश्वर साहू, श्रीमती शशि देवचरण देशलहरे, चंद्रप्रकाश साहू सहित सभी ग्राम पंचायत के सरपंचगण उपस्थित थे। अंत मे कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती ममता चन्द्राकर प्रतिनिधि पवन चन्द्राकर ने अपने उद्धबोधन में मंत्री डॉ डहरिया सहित समस्त सभासदों को ह्रदय से धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button