छत्तीसगढ़

छ.ग. सहकारी समिति कर्मचारी 5 सूत्रीय मांगो को लेकर 24 जुलाई से करेंगे अनिश्चिकालीन हड़ताल

महासमुंद। सहकारी समिति कर्मचारी संघ जिला महासमुंद द्वारा 5 सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए सामूहिक अवकाश लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ रायपुर पंजीयन क्रमांक 6685 प्रांतीय संगठन की बैठक दिनांक 4 जुलाई को रायपुर में संपन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से प्रांतीय कार्यकारिणी में निर्णय लिया गया कि लंबित मांगों 5 सूत्रीय की पूर्ति हेतु संघ अनिश्चितकालीन आंदोलन करेगी ।

छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ रायपुर पंजीयन क्रमांक 6685 प्रांतीय संगठन की लंबित मांगे इस तरह से  हैं-

1.धान खरीदी में आ रही सुखत की राशि समितियों को वापस दिलाने एवं परिवहन देरी से होने कारण हो रही अतिरिक्त खर्चों को समितियों को देने।

2.पंचायत मंत्री टीएस सिंह देव के घोषणा अनुसार वेतन अनुदान प्रतिवर्ष 50 करोड राज्य शासन समितियों को दें एवं समिति में 30-40 वर्षो से कार्यरत आनियमित कर्मचारियों को नियमित करते हुए शासकीय कर्मचारी भांति सुविधा दे ।

3.जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों के रिक्त पदों पर समितियों में सेवा नियम 2012 अनुसार कार्यरत समिति प्रबंधकों को बैंक केडर समिति प्रबंधक पद पर नियमित करें एवं बैंकों के अन्य रिक्त पदों पर समिति के अन्य सहायक कर्मचारियों से संहयोजन शत-प्रतिशत करें साथ में उम्र बंधन और योग्यता में शिथिलता दी जाए।

4.सेवा नियम 2018 की आवश्यक संशोधन जो पंजीयक रायपुर में लंबित है ।

5.खरीफ विपणन आगामी वर्ष 2021-22की धान खरीदी अनुबंध में आवश्यक बिंदुओं पर बैंक ,मार्कफेड और समिति और संघ के बीच में कमेटी गठित कर धान खरीदी अनुबंध में आवश्यक संशोधन करने की मांग शामिल है यदि शासन प्रशासन 5 सूत्री मांगों को समय पूर्व निराकरण नहीं करता है तो प्रांतीय संगठन 15 जुलाई को पूरे प्रदेश के 2058 समिति में कार्यरत लगभग 11000 कर्मचारी काली पट्टी लगाकर भोजन अवकाश में लंबित मांगों की पूर्ति हेतु नारा लगाएंगे जो 18 जुलाई तक जारी रहेगा।

19 जुलाई को समिति में कर्मचारी भोजन अवकाश में मांगों की पूर्ति हेतु राज्य सरकार के लिए सद्बुद्धि यज्ञ । 21जुलाई को समिति कर्मचारी समिति में उपवास रहते हुए शासन का ध्यानाकर्षण मांगों की पूर्ति हेतु कराएगा । 24 जुलाई से अनिश्चितकालीन तक मांग पूर्ति तक बूढ़ा तालाब/ ईदगाह भाठा रायपुर में 12:00 बजे मांगों की पूर्ति तक सामूहिक अवकाश लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा ।

प्रदेश संगठन के आव्हान पर जिला के समस्त कर्मचारियों द्वारा हड़ताल में जाने के लिए महासमुंद जिला में ज्ञापन दिया गया। जिसमे जिला अध्यक्ष पंकज साव , जिला संगठन मंत्री मुकेश साहू ,लोकेश साहू, भेखराम यादव, जिला सदस्य रमेश सिन्हा ,ब्लॉक अध्यक्ष जयप्रकाश साहू, जिला सचिव घनश्याम चौधरी, कमलेश भोई, जिला कोषाध्यक्ष ऋषि पटेल ,जिला संरक्षक कृष्णा कुमार साहू उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button