एजुकेशन

मोहल्ला क्लास के दौरान दो छात्र कोरोना संक्रमित पाए जाने से मचा हड़कंप, मोहल्ला क्लास बंद

धमतरी। प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते पिछले डेढ़ वर्ष से स्कूल , कालेज बंद है। स्कूल बंद होने के कारण बच्चों को पारा मोहल्ला क्लास के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है। धमतरी जिले के अंतर्गत मुजहन से मोहल्ला क्लास के दौरान दो छात्राओं का संक्रमित होने का मामला सामने आया है। बच्चों के मोहल्ला क्लास के दौरान संक्रमित पाए जाने के बाद शिक्षा विभाग सहित पुरे गांव में हड़कंप मच गया है। बंद की गई मोहल्ला क्लास – कक्षा 8 वीं के दो छात्रों के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारीयों ने 27 जुलाई तक के लिए मोहल्ला क्लास पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। ज्ञात हो की धमतरी जिले के अंतर्गत मुजहन गांव में प्रतिदिन पंचायत भवन में मोहल्ला क्लास का संचालन किया जा रहा था। कोरोना के लक्षण दिखने पर छात्रों की जाँच कराई गई जिसमे कक्षा आठ की दो छात्राएं पॉजिटिव पाई गई। पॉजिटिव आते ही मोहल्ला क्लास सहित पुरे गांव में हड़कंप मच गया। शिक्षा विभाग के अधिकारीयों ने तत्काल मोहल्ला क्लास को बंद करने निर्देश जारी किये है।

मोहल्ला क्लास का विरोध – कोरोना महामारी को देखते हुए शासन प्रशासन द्वारा मोहल्ला , पारा क्लास का आयोजन बच्चो के घर के नजदीक कराया जा रहा है। लेकिन राज्य में मोहल्ला क्लास के दौरान कई जगहों से बच्चों के संक्रमित होने की जानकारी आते रहती है। गांव के कई पालक खुले जगह , चौक चौराहों , पेड़ के नीचे आदि जगह पर मोहल्ला क्लास लगाने का विरोध भी कर रहे है। वही कई पालक अपने बच्चों को मोहल्ला क्लास में भेजने से कतरा रहे है। कोरोना का तीसरी लहर का खतरा , सावधानी जरुरी – चिकित्सा अधिकारी और कोरोना पर रिसर्च कर रहे कई वैज्ञानिकों ने तीसरी लहर की आशंका व्यक्त कर दी है। वही तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने की ज्यादा सम्भावना बताई जा रही है। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान देते हुए बच्चों को जब तक टीका नहीं लग जाता तब तक सार्वजनिक स्थानों , भीड़भाड़ वाली जगहों से दूर रखने की आवश्यकता है। कोरोना महामारी के कारण बच्चों को ऑनलाइन पढ़ना सबसे सही और बेहतर उपाय है। सभी बच्चों के पास ऑनलाइन पढाई के साधन उपलब्ध हो जाये ऐसे शासन प्रशासन को योजना बनानी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button