मंत्री डॉ शिव डहरिया ने सामुदायिक मंच एवं पेडस्टल निर्माण का किया लोकार्पण
आरंग। ब्राह्मण पारा आरंग में पार्षद निधि 2.30 लाख से निर्मित सामुदायिक मंच रेनोवेशन कार्य अध्यक्ष निधि 1.30 लाख से निर्मित पेडस्टल निर्माण कार्य का लोकार्पण मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया के मुख्य आथित्य , चंद्रशेखर चंद्राकर की अध्यक्षता में एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में कोमल साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आरंग, भारती देवांगन अध्यक्ष शहर,कांग्रेस कमेटी आरंग, खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग ,पार्षद ममता जितेंद्र शर्मा,शरद गुप्ता,समीर गोरी, खिलावन निषाद ,राममोहन लोधी एवम एल्डरमेन मंगल मूर्ति अग्रवाल, राजेश्वरी साहू,उपेंद्र साहू,भारत लोधी के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ, सर्वप्रथम भगवान परशुराम की मूर्ति की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई । कार्यक्रम के मुख्यातिथि डॉ शिव कुमार डहरिया नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री एवम अन्य अतिथियों का रथयात्रा के पावन पर्व पर अभिनंदन करते हुए भगवान परशुराम जी की मेमन्टो प्रतीक चिन्ह एवम शाल भेंट कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर श्री भानुप्रताप शर्मा अध्यक्ष ब्राह्मण समाज द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया वही वार्ड पार्षद श्री मति ममता जितेंद्र शर्मा के द्वारा मंत्री डॉ डहरिया को वार्ड समस्यायों से अवगत कराया गया। जिसमें मंत्री शिव कुमार डहरिया जी के द्वारा अपने उद्बबोधन में कहा कि आप लोगो के द्वारा निर्वाचित हमारी सरकार इस कोविड संक्रमण के दौर में किसानों,व्यापारियों कर्मचारियों के हित में सदैव कार्य कर रही है हमारी सरकार पारदर्शिता के साथ शहरो गावो का विकास के लिए योजना बनाई जा रही है। हम सभी जिम्मेदारी के साथ समर्पित होकर गाव शहर व राज्य के विकास के लिए कार्य कर रहे है जिससे छ.ग. की पहचान बढ़ेगी।
साथ ही बड़े उद्योगों को स्थापना अधोसंरचना विकास के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है।इसी तरह मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नेतृत्व में हमारी सरकार सर्वजन हित मे कार्य कर रही इसी कड़ी में उन्होंने बताया आरंग नगर हो रहे विकास कार्यो का जिक्र करते हुए नगर के लिए प्रस्तावित एडवेंचर पार्क के बारे में बताया कि यह पार्क देश में दूसरे नंबर का पार्क होगा साथ ही पार्षद ममता जितेंद्र शर्मा के मांग पर भुवनेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में शेड निर्माण हेतु 15 लाख की देने की घोषणा की कार्यक्रम में सी के शर्मा, अनिल शुक्ला, भानुप्रताप शर्मा, माणिक मिश्रा, संदीप मिश्रा, अभिषेक तिवारी ,प्रदुम्न शर्मा, जितेंद्र शर्मा,पंकज शुक्ला कमल नारायण शुक्ला , डी के शुक्ला,आलोक शर्मा , आलोक शुक्ला,हरीश दीवान, राकेश शर्मा, सुरेश शर्मा, कमल नारायण शर्मा, अजित शर्मा,अविरल शुक्ला, अविनाश शर्मा, निखिल मिश्रा,अजय तिवारी किरण शर्मा कमला शुक्ला, शकुंतला मिश्रा,नीतू शर्मा,श्वेता दीवान,ममता तिवारी,माया शर्मा, राजेश्वरी शर्मा,निपा शुक्ला, कल्याणी शुक्ला,खुशबू शर्मा मीनू शर्मा, संगीता शर्मा, सहित सभी समाज के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन माणिक मिश्रा ने अंत में हरीश दीवान ने मंत्री डॉ डहरिया सहित समस्त सभासदों को ह्रदय से धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया गया ।