प्रदेश में नए शैक्षिक सत्र का कैलेंडर जारी, 40 फीसदी कक्षाएं ऑनलाइन तो 60 फीसदी ऑफलाइन, प्रथम वर्ष के लिए अगस्त से एडमिशन
रायपुर। छत्तीसगढ़ में शैक्षिक सत्र को लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है| कैलेंडर के अनुसार प्रथम वर्ष के लिए एडमिशन 2 अगस्त से शुरू होंगे और दूसरे और तीसरे वर्ष में एडमिशन के लिए छात्रों को रिजल्ट के बाद 15 दिनों के भीतर एडमिशन लेना होगा।
कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इस बार 40 प्रतिशत कक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी| शैक्षणिक कैलेंडर में कहा गया है कि महाविद्यालयों में इस बार 180 दिन क्लास लगाई जानी हैंऔर कमी होने पर अतिरिक्त कक्षाएं ली जाएं।
कक्षाएं बैठने की क्षमता से 50 प्रतिशत पर ऑपरेट होंगी, ताकि संक्रमण के फैलने का खतरा कम हो| एनुअल-डे जैसे कार्यक्रम कॉलेज स्तर पर 21, 22 और 23 दिसंबर में से कोई एक दिन को आयोजित किए जा सकेंगे। इसके अलावा भी अन्य कार्यक्रमों का शेड्यूल तय कर दिया गया है।
सालभर में होने वाली 7 परीक्षाओं में से 5 में छात्रों को शामिल होना अनिवार्य होगा। दोनों तरह की कक्षाओं में 75% उपस्थिति अनिवार्य होगी। कक्षाओं की पहली गणना 30 नवंबर तक और दूसरी गणना 28 फरवरी तक होगी।
कैलेंडर के अनुसार 5 अक्टूबर को पहली इकाई, 3 नवंबर को दूसरी इकाई, 1 से 3 दिसंबर तक प्रथम सत्र की परीक्षा, 5 जनवरी को तीसरी इकाई, 20 से 22 जनवरी 2022 के बीच दूसरी सत्र परीक्षा, 8 फरवरी 2022 को चौथे यूनिट की आंतरिक परीक्षा होगी| प्री-फाइनल परीक्षा 22, 23 और 24 फरवरी को होगी। इस बार की वार्षिक परीक्षाएं 16 अप्रैल 2022 से 15 जून 2022 तक आयोजित की जाएंगी।