छत्तीसगढ़
रायपुर में डेंगू से हुई पहली मौत, इलाज के दौरान बच्ची की थमी सांसे
रायपुर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार थमने के बाद अब रायपुर में डेंगू पांव पसार रहा है। राजधानी में तेजी से डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि रायपुर में डेंगू से 13 साल की बच्ची की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक बच्ची के परिवार के दो और सदस्य भी डेंगू की चपेट में आ गए थे, लेकिन उपचार के बाद वे स्वस्थ हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक बच्ची सिकलिंग बीमारी से भी पीड़ित थी और डेंगू की चपेट में आने के बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था? जहां उपचार के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई।