छत्तीसगढ़

रायपुर में समय पर वैक्सीन नहीं इसलिए टीकाकरण की गति धीमी

रायपुर। राजधानी समेत प्रदेश में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार काफी धीमी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा केंद्र सरकार द्वारा मांग के अनुरूप समय पर टीका उपलब्ध न कराना कारण बताया जा रहा है।अधिकारियों का कहना है कि समय-समय पर कम टीके राज्य को मिल रहे हैं।

इसके चलते बेहतर टीकाकरण को लेकर बेहतर योजनाएं नहीं बना पर रहे हैं। इधर, व्यवस्था की बात करते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए 4,500 से अधिक टीकाकरण केंद्रों में सिर्फ 50 फीसद ही संचालित किए जा रहे हैं।

शनिवार को केंद्र सरकार ने राज्य को दो लाख 91 हजार वैक्सीन दिए हैं। इसमें 1.91 लाख कोविशील्ड व एक लाख कोवैक्सीन की खेप विशेष विमान से माना पहुंची। राज्य में एक दिन में राज्य के 2,135 केंद्रों में 72,717 टीकाकरण किए गए। वहीं राजधानी के 113 केंद्रों में 5,202 टीकाकरण हुए।

टीकाकरण कर्मियों ने मांगों को लेकर शनिवार को सीएमएचओ कार्यालय का घेराव किया। भड़के टीकाकरण कर्मियों ने रिक्शा चलाकर प्रदर्शन करते हुए आदेश को वापस लेने की मांग की। इससे पहले टीकाकरण कर्मी बूढ़ातालाब के पास धरना स्थल पर नारेबाजी करते रहे।

कर्मियों का कहना था कि स्वास्थ्य विभाग 25 अगस्त को तुगलकी फरमान जारी करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत टीकाकरण कर्मियों द्वारा प्रति सत्र 48 से अधिक टीकाकरण होने पर मानदेय 200 रुपये प्रतिदिन व शून्य टीकाकरण की स्थिति में मानदेय नहीं देने के फरमान बिल्कुल गलत हैं।

उन्होंने सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल से मिलकर अपनी मांगें रखीं। साथ ही मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। मौके पर अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू, संदीप यदु, नीलेश चौहान, तरुण सोनी, डोलन पूरी राजा बंजारे, सन्नी तिवारी, अफसर कुरैशी, राज नायक, नावेद कुरैशी, डेमन धीवर, मोनू बंजारे, गजेंद्र कश्यप, अजय चंद्राकर, मनीष धीवर आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button