छत्तीसगढ़

राजधानी में सर्वाधिक दो सौ करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन व लोकार्पण

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 27 जिलों को रविवार को विकास कार्यों की सौगात मिली। इनमें सबसे ज्यादा रायपुर जिले में 271 करोड़ रुपये से अधिक का भूमिपूजन और लोकार्पण हुआ। मुख्यमंत्री के निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में अधोसंरचना निर्माण के काम तेजी से कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सड़कों के साथ-साथ पुल-पुलियों के निर्माण को विशेष प्राथमिकता से कराया जा रहा है, ताकि लोगों को बारहमासी आवागमन की सुविधा मिल सके।

पीडब्ल्यूडी मंत्री साहू ने धरसा योजना की तैयारी और विभाग की कार्ययोजना की जानकारी भी दी। कहा कि स्वीकृत सड़कों के निर्माण के साथ-साथ आने वाले वर्षों में राज्य में तीन हजार किलोमीटर लंबी सड़कों की मरम्मत कराया जाना है। लोक निर्माण विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि पौने तीन सालों में लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 12 हजार करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी गई है।

छत्तीसगढ़ सड़क एवं अधोसंरचना विकास निगम 5225 करोड़ की लागत के 3900 किलोमीटर लंबी सड़कों और पुल-पुलिया का निर्माण करा रहा है। कार्यक्रम में मंत्री टीएस सिंहदेव, डा. प्रेमसिंह टेकाम, डा. शिवकुमार डहरिया, जयसिंह अग्रवाल, अमरजीत भगत, राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, यूडी मिंज, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो, बृहस्पत सिंह, प्रकाश नायक, खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू उपस्थित थे। वहीं, अन्य मंत्री व जनप्रतिनिधि जिलों से वचुर्अल शामिल हुए।

जिलों को मिली निर्माण एवं विकास कार्यों की सौगात
जिला लागत (करोड़ रुपये में) कार्य
रायपुर 271.32 41
बलौदाबाजार 182.40 34
धमतरी 144.61 एक
महासमुंद 102.12 16
गरियाबंद 53.33 छह
रायगढ़ 203.04 11
कोरबा 109.11 छह
मुंगेली 50.40 आठ
बिलासपुर 26.04 पांच
मरवाही 23.95 तीप
बालोद 195.72 15
बेमेतरा 152.83 24
राजनांदगांव 145 31
कवर्धा 130.19 10
दुर्ग 115.11 15
बलरामपुर 117.18 14
सरगुजा 99.07 नौ
कोरिया 95.70 27
सूरजपुर 60.69 13
जशपुर 27.53 छह
कांकेर 168.21 26
बस्तर 139.12 29
बीजापुर 10.92 दो
सुकमा 78.44 11
नारायणपुर 52.87 14
कोंडागांव 49.47 11
दंतेवाड़ा 29.99 तीन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button