छत्तीसगढ़
राजधानी में छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्राम फरहदा में की जा रही भव्य सुवा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन
रायपुर। रायपुर जिले में खरोरा के निकट ग्राम फरहदा में 8 नवंबर को रंगारंग भव्य सुवा नृत्य प्रातियोगिता का आयोजन किया गया जहां प्रतिभागियों के लिए शानदार पुरुष्कार रखे गए थे, वहीं छत्तीसगढ़ की लुप्त होती संस्कृति को प्रोत्साहन देने के लिए सुवा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जहां इस प्रतियोगिता में कई जिलों के ग्रुपो का यहां आने की संभावनाएं बताई जा रही है, यहाँ हो रहे सुवा नृत्य प्रातियोगिता के प्रथम विजेता के लिए 15000 इनाम राशि रखी गई थी।
इस कार्यक्रम का आयोजन रामसागर पारा के युवाओं के द्वारा किया जा रहा है, जहां कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, सांसद छाया वर्मा, और क्षेत्रीय विधायक अनिता शर्मा के द्वारा की जाएगी।