छत्तीसगढ़
आरंग में श्री लक्ष्मीनारायण यज्ञ की तैयारी जोरो पर
आरंग। ब्राह्मण समाज आरंग के तत्वाधान में आयोजित दिनांक 05 दिसंबर 2021 से 09 दिसंबर 2021 तक पांच दिवसीय जनकल्याणार्थ श्री लक्ष्मीनारायण यज्ञ प्रारम्भ होने में दो दिन से भी कम समय बचा है।
इसकी तैयारी के लिए ब्राह्मण समाज से बाल मंडली,युवा समाज,महिला समाज,ब्राह्मण समाज के वरिष्ट जन नगर के अन्य समाज एवम समितियो से सहयोग लेकर शोभा यात्रा,वेदी पूजन ,मंडप सज्जा,द्वार निर्माण,आदि की तैयारी में जोरशोर से लगा है।
ब्राह्मण समाज के सभी सदस्यों सहित अन्य समाज से सतीश अग्रवाल,हेमन्त गुप्ता,तेजराम जलछत्री, बृजेश सोनी सूरज लोधी,पुष्कर साहू,ईश्वर देवांगन,रमन जलछत्री,भूषण जलछत्री, रूपेश जलछत्री,सालिक साहू ,गिरधर साहू सहित नगर के धर्म प्रेमी जन उपस्थित रहे।