इस जिले के पुलिस बुनियादी प्रशिक्षण विद्यालय को मिलेगा राष्ट्रीय अवार्ड, भारत सरकार ने किया चयनित
राजनांदगांव । जिले के पुलिस बुनियादी प्रशिक्षण विद्यालय ने एक बार फिर से राष्ट्रीय अवार्ड लेकर जिले सहित छग राज्य को गौरवान्वित किया है ।भारत सरकार ने राजनांदगांव के पीटीएस को युनियन होम मिनिस्ट्री एवार्ड के लिए चयनीत किया है ।
राजनांदगांव जिले के पुलिस बुनियादी प्रशिक्षण विद्यालय को भारत सरकार ने यूनियन होम मिनिस्ट्री ट्राफी के लिए चयनित किया है ।जिसमें संस्था के उन्नयन हेतु दो लाख रुपये का नगद पुरुस्कार यूनियन होम मिनिस्ट्री द्वारा प्रदान किया जाता है ।पी टी एस के पुलिस अधीक्षक इरफान उल रहीम ने इस अवार्ड का श्रेय अपने वरिष्ठ अधिकारी सहित अपने सहयोगी अधिकारीयो को दिया है ।
उन्होने बताया कि राजनांदगांव जिले मे पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय की स्थापना 61 वर्ष पूर्व की गई थी और अभी 77वां नव आरक्षको को बुनियादी प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।उन्होने बताया कि यहां पर नव आरक्षको को बीपीआरएनडी के मापदण्ड के अनुसार 92 बिन्दूओ को पूरा कर कमांडो प्रशिक्षण दिया जाता है ।
पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय राजनाँदगाँव को यूनियन होम मिनिस्ट्री अवार्ड पूर्व में भी 2014-15 एवं 2018-19 में प्रदान किया जा चुका है। तीसरी बार केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वर्ष 2020-21 हेतु सेंट्रल जोन के लिए पुलिस ट्रेनिंग विद्यालय राजनांदगांव को बेस्ट पुलिस ट्रेनिंग विद्यालय के लिए यूनियन होम मिनिस्ट्री ट्रॉफी प्रदान करने की घोषणा की गई है ।राजनांदगांव जिले के पीटीएस को यूनियन होम मिनिस्ट्री एवार्ड मिलने से छग राज्य एक बार फिर गौरवान्वित हुआ है ।